बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। फ्लैट में लगी आग की चपेट में आए युवक ने बचने को फ्लैट से छलांग लगा दी। युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की नक्षत्र वाटिका के एक फ्लैट में आग लग गई। आग की चपेट ने आया युवक सोनू सिंह पुत्र श्यामवीर सिंह (36 वर्ष) निवासी फ्लैट नंबर 57 नक्षत्र वाटिका निकट रानीपुर झाल अपनी जान बचाने के लिए फ्लैट की खिड़की से कूद गया। जिससे कमर व कूल्हे में गंभीर चोट आई। जिसके चलते उसे निकट भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में दिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।