छींटाकशी पर व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स में डंडा डालकर की निर्मम हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। निर्मम तरीके से हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गिरफ्तारी के डर से जंगल में छिपा बैठा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के ग्राम हरिपुर टोगिया में बीते रोज एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर अपने भाई शीश कुमार के साथ मारपीट करने व प्राइवेट पार्ट्स में गन्ना, डंडा डालकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्रमोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सीओ बुगावाला के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने आज जाल बिछाकर आरोपी प्रमोद 22 वर्ष पुत्र किशन निवासी हरिपुर टौगिंया थाना बुग्गावाला, हरिद्वार को बन्दरजूड के जगंल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गन्ने का डंडा बरामद कर लिया।

हत्या की वजह
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि मृतक सोनू उर्फ शिशु कुमार उम्र 36 वर्ष पुत्र जयपाल निवासी हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार गे था। उसने कई बार अपने साथ अप्राकृतिक संबध बनाने के लिये कहा। मेरे न जाने पर उसने गांव में मेरे नपुंसक होने की अफवाएं फैला दी और मेरी मर्दागनी को लेकर छीटाकंशी करता रहता था। इस बात को लेकर उससे एक बार झगडा भी हुआ।

इसी छींटाकशी को लेकर खेत मे पडे गन्ने के डण्डे से मारने की नियत से उसके पीछे (प्राइवेट पार्ट्स) में डण्डा डाल दिया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *