*दोस्तों को रोब दिखाने के लिए बनाई थी रील।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर तरह तरह की रील बनाने का युवाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है। लेकिन कई बार उनका यह शोक हवालात का रास्ता भी दिखा देता है। ऐसा ही एक मामला पथरी थाना क्षेत्र से आया, जहां एक युवक की हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर रील वायरल हुई।
उक्त वीडियो जैसे ही पुलिस की नजरो में आई,तुरन्त पुलिस ने युवक को लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया। वहीं पकड़ में आते ही आरोपी युवक का शौक भी पल भर में काफूर हो गया।
पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसकी हरिद्वार के लड़को से इंस्टाग्राम मे दोस्ती है जिन्हे अपना रोब दिखाने के लिए उसने तमंचे के साथ रील बनाई थी। आरोपी युवक की पहचान मंजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी ग्राम आइकी थाना पुरकाजी जिला मुजफ़रनगर (उ0प्र0) के रूप में हुई। आरोपी का चालान कर दिया गया है।