तीर्थनगरी की मर्यादाओं से खिलवाड़ करने वाले यूट्यूबर पर पुलिस ने कसा शिकंजा;पुलिस एक्ट में हुआ चालान   

Crime Haridwar

*गंगा किनारे बीयर से दे रहा था चैलेंज।

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज और उस पर रील बनाकर चंद लाईक पाने के चक्कर में लोग कई बार मर्यादाओं की सीमाएं भी लांघने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है जहा में एक युवक गंगा किनारे बीयर के साथ लोगों को चैलेंज दे रहा है। युवक की यह विडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस का शिंकजा कसते देख युवक खुद ही पुलिस के सामने आ गया और माफी मांगने लगा। युवक का पुलिस एक्ट में  चालान किया गया

बताया जा रहा है कि अंकुर चौधरी नाम का यह युवक  एक यूट्यूबर है जो  गंगा किनारे लोगों से खुलेआम बीयर का चैलेंज दिखाता दिख रहा है। मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक यहां सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए गंगा किनारे घूम-घूम कर लोगों को बीयर को छिपाकर उसे ढूंढने का चैलेंज दे रहा है। विडियो वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहित समाज में खासी नाराजगी भी जताई गई। वहीं युवक की इस हरकत पर पुलिस भी चौकन्नी हो गई और युवक की खोज में जुट गई थी।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और जैसे ही युवक की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास तेज किए युवक डरकर खुद ही थाने पहुंच गया। यूट्यूबर ड्राई एरिया होने की जानकारी न होने की बात कहते हुए कई बार पुलिस अधिकारियों के समक्ष माफी मांगने लगा और भविष्य में ऐसी गलती दुबारा ना करने की बात कहते हुए पुलिस के आगे गिड़गिड़ाने लगा। आरोपी युवक की पहचान अंकुर चौधरी पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी मंत्रा अपार्टमेंट, सिड़कुल, हरिद्वार के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में दुबारा ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *