*बिगड़ी व्यवस्था पर देर से ही सही, लगी लगाम।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र से हर की पैड़ी होते हुए भीमगौड़ा तक की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को देर से ही सही एसएसपी के निर्देश पर सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई। हालांकि आगामी यात्रा सीजन के चलते भीड़ के दबाव को देखते पुलिस प्रशासन की ओर से इस पूरे क्षेत्र को जीरो जोन बनाया गया। जिसके बाद अब इस क्षेत्र में ई रिक्शा व टेम्पो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बता दें कि नगर कोतवाली से लेकर भीमगोड़ा बैरियर तक ई रिक्शा व टेम्पो की इतनी भरमार है कि पैदल व दोपहिया वाहनों का इस क्षेत्र से निकलना भी दूभर हो चला था। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस का कोई अंकुश नहीं था। ऊपर से आगामी चारधाम यात्रा, सीजन यात्रा के चलते भीड़ के और अधिक बढ़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पोस्ट ऑफिस बैरियर से भीमगोडा बैरियर तक ई रिक्शा व टेम्पो का अपर रोड में जीरो जोन रहेगा।