बद्रीविशाल समाचार
1- अस्पताल में चोरी का खुलासा
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के एक निर्माणाधीन अस्पताल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 1 आरोपी को चोरी के एक गैस सलेण्डर व पानी की मोटर के साथ गिरफ्तार किया है,जबकि उसके एक साथी की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी का नाम पंकज कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गुघाल मंदिर के पास मोहल्ला पांडेवाला ज्वालापुर सामने आया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
2- ड्रंक एण्ड ड्राइव का मामला
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शराब पीकर गाड़ी चला रहे 3 युवकों अंशुल पुत्र प्रदीप निवासी देवबंद ,सुमित पुत्र ओम सिंह निवासी सिडकुल व जितेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी नवोदय नगर का पुलिस ने 185 एमवी एक्ट में चालान कर उनके दुपहिया वाहन सीज कर दिए है।
3- ताबड़तोड़ वारंटियों की धरपकड़
कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड़ के लिए कनखल से ज्वालापुर तक पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारी की। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में दबिश देकर 8 वारंटियों 1 अजय उर्फ चिंगारी पुत्र हुकम चन्द निवासी पीठ बाजार कनखल,2 सोनू पुत्र महिपाल, जमालपुर ,3 सुखबीर पुत्र लाल सिहं निवासी जमालपुर 4 सागर कश्यप पुत्र शिवकुमार, सैनी मौहल्ला कनखल 5 शिवम चंचल पुत्र नन्द किशोर, सतीघाट,6 सिदार्थ उर्फ सिद्दू पुत्र पदमकान्त, बाल्मिकी बस्ती,7 मनोज कुमार पुत्र सूरजभान निवासी गणेशपुरम व 8 गौरव चंचल पुत्र रामस्वरूप निवासी सतीघाट कनखल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहीं ज्वालापुर पुलिस ने भी दो वारंटियों 1 देवीदास पुत्र कल्याण सिंह निवासी रामनगर कॉलोनी 2 नदीम पुत्र नजर खान निवासी अहवावनगर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया।
4- झगड़ा कर रहे 2 शख्स गिरफ्तार
कोतवाली ज्वालापुर में आपस में झगड़ा कर शांति भंग कर रहे 2 लोगों राहुल धीमान निवासी शारदा नगर ज्वालापुर व मोहित गोयल निवासी कटहरा बाजार ज्वालापुर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर 170 बी.एन.एस.एस के तहत चालान कर दिया गया है।
5- बेलगाम वाहनों पर कसा शिकंजा
कोतवाली लक्सर क्षेत्र में बिना नंबर के दोपहिया वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों ने बेलगाम वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर 9 वाहन सीज किए जबकि 19 वाहन चालकों के नगद चालान काटे गए