हरिद्वार। समाज में एक ऐसा वर्ग है जो लोगों की दुआओं के लिए हमेशा काम करता आया है। लोगों द्वारा दिए गए दान से अपना जीवन यापन करता है। बता दें कि यह वह वर्ग है जिसे लोग किन्नर समाज के नाम से जानते हैं। भारत में जहां कोरोना महामारी के चलते लोगों में हाहाकार मच रहा हैं वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में किन्नर समाज अब लोगों के लिए आगे आया है। जिस तरह से लगातार कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में किन्नर समाज ने भी गरीब और असहाय लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर जोर शोर से क्षेत्र में राशन वितरित कर दान पुण्य का कार्य शुरू कर दिया है। किन्नरों की अध्यक्ष रीना गुजरी ने बताया कि हम चाहते हैं कि सब सामाजिक लोग मिलकर इस महामारी से लड़े तभी इस महामारी को हम अपने देश से बाहर भगाने में कामयाब हो पाएंगे। कहाकि आज जरूरत है तो सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन के पालन की, हमें हर हाल में सरकार के साथ चलना है और उचित दूरी बनाकर हम इस बीमारी को दूर भगा सकते हैं।