बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 100 किग्रा गोमांस बरामद किया है। आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना पथरी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चाणचक में एक घर में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने उस घर में दबिश दी, मौके से 100 किग्रा गोमांस बरामद करते हुए 01महिला आरोपी को हिरासत में लिया जबकि 02 आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी महिला के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।