हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने उनके आवास पर सोमवार को मुलाकात कर उन्हें दुर्गा पूजा एवं विजय दशमी की बधाई दी तथा एक पेड, अंग वस्त्र एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया। प्रतिनिधि मण्डल ने मंत्री मदन कौशिक से आगामी कुम्भ आयोजन के दौरान हरिद्वार में होने वाले कार्यांे पर भी जानकारी ली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मण्डल ने मंत्री मदन कौशिक से क्षत्रिय समाज के महापुरूषों के त्याग एवं बलिदान तथा समाज में उनके द्वारा किये गये उत्थान परक कार्यों तथा उनकी पावन स्मृति में स्थाई योजनाओं को रेखंाकित करने के लिये एक पत्र भी सौंपा। महासभा के अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा ने मदन कौशिक को दिये पत्र के संदर्भ में बताया कि हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थल पर जहां सभी समाज के महापुरूषों के सम्मान में किसी न किसी स्थल को रेखांकित किया गया है। वहीं क्षत्रिय समाज के महापुरूषों का देश के इतिहास मे स्वर्णिम काल रहा है। उन महापुरूषों का महत्व हरिद्वार मे कम प्रतीत होता दिख रहा है। महासचिव डाॅ. शिवकुमार चैहान ने कहाकि भावी पीढी के समक्ष इतिहास के महापुरूषों को स्मृतिबद्व रखने के लिये इस प्रकार के कार्यों को किया जाना नितान्त आवश्यक है।
प्रतिनिधि मण्डल मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक एवं पूर्व स्वतंत्रता सैनानी धनश्याम सिंह, अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा, उपाध्यक्ष प्रेमसिंह राणा, महासचिव डाॅ. शिवकुमार चैहान, कोषाध्यक्ष योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, शिक्षाविद्व लोकेन्द्रपाल सिंह, डाॅ. बिजेन्द्र सिंह चैहान, नरेन्द्र पाल सिंह चैहान, धीरेन्द्र नेगी, आरके चैहान, बीएस नेेगी, तनुज शेखावत, अजय चैहान, राजीव चैहान आदि सम्मिलित रहे।