रुड़की/संवाददाता
वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि हाल ही में जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा सभी उद्योग मालिकों को निर्देशित किया गया था कि वह अपनी कम्पनी में कार्यरत 10 प्रतिशत कर्मियों का कोरोना टेस्ट जरूर करायें ताकि फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। लेकिन कम्पनी स्वामियों के सामने एक विडंबना यह है कि इस कार्य में न तो स्वास्थ्य विभाग ओर न ही प्रशासन उनकी कोई मदद कर पा रहा हैं। जिसके कारण वह डीएम के आदेशों का सही रुप में पालन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी कम्पनियां ईएसआईसी के माध्यम से कर्मियों का स्वास्थ्य सम्बन्धी उपचार कराती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की असंवेदनशीलता को देखते हुए सरकार निर्देशित करें कि ईएसआईसी में चिकित्सकों को तैनात कर कम्पनी स्वामी कर्मियों का कोरोना टेस्ट करा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी उद्योग ईएसआईसी में 4 प्रतिशत ग्रोस वैजेस का प्रतिमाह भुगतान करते हैं। इस सुविधा के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को राहत भी मिलेगी और कम्पनी स्वामियों को भी कोरोना टेस्ट कराने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। बहरहाल कुछ भी हो, वास्तव में वैश्विक महामारी से जहां एक ओर पूरा विश्व परेशान हैं, वहीं उद्योग मालिक भी इसे लेकर चिंतित हैं। उन्हें यह भी डर सता रहा है कि कहीं उनके कर्मी अगर इस महामारी की चपेट में आ गये, तो निश्चित रुप से लेने के देने पड़ जायेंगे। ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि सरकार इस पर गम्भीरता से विचार कर उद्योग मालिकों को राहत प्रदान करें ताकि वह और उनके कर्मी सुरक्षित रह सके।