दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
समाजसेवी व भाजपा नेता डॉ. अमन गुप्ता ने चीन को एक गैर जिम्मेदार राष्ट्र की संज्ञा देते हुए उसे क्रूर साम्राज्यवादी बताया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि सीमा पर शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेते हुए चीन को सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन नेपाल को उकसाकर भारत और नेपाल के बीच तनाव पैदा करना चाहता है, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं होगा। नेपाल और भारत का धर्म संस्कृति का रिश्ता है। समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील भी की।
साथ ही समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहा कि कोरोना से जंग में उत्तराखंड की स्थिति दूसरे प्रदेशों से से कहीं बेहतर है और सरकार का पूरा ध्यान कोरोना से निपटने पर केंद्रित है। उन्होंने कहां कि राज्य में कोरोना मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय केंद्र और राज्य सरकार का पूरा ध्यान कोरोना महामारी से निपटने पर लगा है। साथ ही कहा की प्रवासियों को सरकार क्वारंटाइन कर रही है और इनके रहने, खाने पीने की व्यवस्था भी कर रही है।