बद्रीविशाल ब्यूरो
*भीम आर्मी के नेता का भी नाम आया सामने।
हरिद्वार। नशे की तस्करी के खिलाफ जुटी हरिद्वार पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। मामले में आरोपी के एक अन्य साथी (भीम आर्मी के नेता) का भी नाम सामने आया है। पकड़े गए आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक थाना श्यामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चण्डीघाट क्षेत्र स्थित नीलेश्वर मंदिर के पास हाईवे से चैकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर आते एक युवक को रोककर तलाशी ली। जिसमे आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान शांतनु कुमार सैनी पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली, नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 बताया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह स्मैक नगीना के राहुल चौधरी नाम के एक व्यक्ति से ली थी,जिसकी सप्लाई देने ही वह देहरादून जा रहा था। पुलिस अब राहुल चौधरी को वांछित के तौर पर नामजद कर उसकी अपराधिक कुंडली खंगाल रही है। नामजद आरोपी राहुल चौधरी बिजनौर से भीम आर्मी का जिला महासचिव भी बताया जा रहा है।