बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निकाय चुनावों के चलते लगी आचार संहिता में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुए बवाल में पुलिस ने पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है,जबकि तीन दर्जन से ज्यादा बवालियों की पुलिस को तलाश है। मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई।
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को थाना कलियर क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हो गया था जो देखते ही देखते भारी बवाल में बदल गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल भी बताए गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 8 दंगाइयों फरहत पुत्र रियासत, आसिफ पुत्र फरहत, सलामत हुसैन पुत्र किफायत, रोशन पुत्र रौनक, बहदत पुत्र रियासत, सुहेब पुत्र मुसरा, मुकीम पुत्र शाहिद व आलीशान पुत्र सलीम को गिरफ्तार कर लिया जबकि घटना में शामिल 21 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है।