*आमजन की सहभागिता जरूरी।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। पुलिस की लगातार छापेमारी व लाख सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार चाइनीज मांझा बेचने से बाज नहीं आ रहे है। अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने ऐसी ही दो दुकानदारों को उनकी बिक्री करते पकड़ा। जिनसे बड़ी मात्रा में मांझे के गट्टू बरामद किए गए। दोनों आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ नियमित छापेमारी के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस ने चाइनीज मांझा बेच रहे एक आरोपी दुकानदार अनुज कुमार पुत्र मनीष कुमार निवासी लोधामंडी निकट शक्को वाली मस्जिद, ज्वालापुर को पकड़ा। जिसके पास से 41 गट्टू बरामद किए गए। वहीं दूसरी ओर कनखल क्षेत्र में भी पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारकर 02 गट्टू अवैध चायनीज मांझे के बरामद किए हैं। आरोपी रंजन रस्तोगी पुत्र गोविंद रस्तोगी निवासी मोहल्ला होली चौक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस पर पूर्ण रोक के लिए आमजन को जागरूक होना पड़ेगा। यदि हर कोई इसे खरीदना ही बंद कर दे तो इसकी बिक्री खुद ही बंद हो जाएगी। लेकिन समाज में कई लोग ऐसे भी है जो दुर्घटनाएं होती देखने के बावजूद भी इसे स्वयं या अपने बच्चों को दिलाते है। ऐसे लोग ही समाज में गैरजिम्मेदार होते है।