बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। करीब एक सप्ताह पूर्व कोतवाली लक्सर क्षेत्र में हुई फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फाइनेंस कर्मी का बैग व व मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया है।
बीती 28 अगस्त को न्यू नवीन नगर सहारनपुर निवासी फाइनेन्स कर्मी गौरव कुमार पुत्र धीरज कुमार से कोतवाली लक्सर क्षेत्र में रिश्तेदार के घर से लौटे समय कुछ अज्ञात बदमाश बैग व मोबाईल लूट कर फरार हो गए थे। मामले में पीड़ित की ओर से लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई। घटनास्थल के मार्गो के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व मैनुअली जानकारी जुटाते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके बाद पुलिस ने घटना में लिप्त रहे एक आरोपी शहबाज पुत्र नवाब निवासी खण्डजा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर को चैकिंग के दौरान धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी ने घटना में अपने एक और साथी की संलिप्तता की जानकारी भी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के साथी साहिल पुत्र नसीम निवासी खण्डजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर को भी गिरफ्तार लिया है।
महंगे शौंक के चलते की वारदात
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपने महंगे शौंक पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत थी,जिसके लिए उन्होंने यही शॉर्ट कट चुना।