*पत्नी पर बुरी नजर रखने के चलते की हत्या। *पैसों का लालच दे जानकारों को किया गुनाह में शामिल।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भेल के वर्क्स हॉस्टल के नजदीक जंगल में हत्या कर फैंके शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। मृतक कई दिनों से लापता था।
पुलिस के मुताबिक बीती 16 जनवरी को ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी शीशपाल ने अपने भाई तेजपाल के 12 जनवरी से लापता होने की जानकारी सिडकुल पुलिस को देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने तेजपाल के फोन की कॉल डीटेल्स खंगाली। जिसमें पुलिस को 02 युवकों राहुल पुत्र महेश व मोहित पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला कडच्छ,ज्वालापुर पर शक हुआ। जिन्हे पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया।
सख्ती से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी रोहित के साथ मिलकर तेजपाल की हत्या कर शव को जंगल में फैंकने की बात पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से भेल के वर्क्स हॉस्टल के नजदीक जंगल से बरामद कर लिया।
ये थी हत्या कि वजह
हत्यारोपी राहुल ने पुलिस को बताया गया कि मृतक तेजपाल और वह सिडकुल की ओमेगा प्रिंट कंपनी में एक साथ काम करते थे। जबकि तेजपाल नौकरी के अलावा ब्याज पर पैसे देने का काम भी करता है। बताया कि दोनों की अच्छी दोस्ती हो जाने पर मृतक तेजपाल का उसके घर आना-जाना हो गया। आरोप है कि तेजपाल उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता था इसलिए उसने तेजपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और इस काम में अपनी मदद के लिए रिश्ते में साले लगने वाले मोहित व रोहित को मृतक तेजपाल से ब्याज पर पैसे लेने और फिर उसे रास्ते से हटाने का लालच देकर प्लान में शामिल कर लिया। फिर तीनों ने मिलकर तेजपाल की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है वहीं मामले में पुलिस तीसरे आरोपी रोहित की तलाश जुटी है।