बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। मेजबान हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में आयोजित 4 दिवसीय 22वीं० अन्तरजनपदीय पुलिस हॉकी टूर्नामेंट सकुशल संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले से पूर्व स्टेडियम पहुंचे मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) का एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं अन्य जनपद पुलिस अधिकारियों द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम में बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच 46 पीएसी व 31वीं वाहिनी पीएसी के बीच खेला गया। जिसमें 46 पीएसी ने 31वीं वाहिनी पीएसी को 4-0 से हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। आईआरबी द्वितीय के मोहित पाण्डेय को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
4 दिवसीय अन्तरजनपदीय पुलिस हॉकी टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा बने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर आयोजन सचिव एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की प्रशंसा की गई।
फाइनल मैच की समाप्ति पर मुख्य अथिति अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा ने आयोजन सचिव प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को कुशल आयोजन पर बधाई दी एवं विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी प्रदान की।