22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता का सकुशल समापन;मेजबान हरिद्वार ने जीते 4 गोल्ड,1 सिल्वर मेडल

Haridwar

*हरिद्वार पुलिस बनी ओवरऑल चैंपियन।

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता का आज सकुशल समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन रोशनाबाद में 03 दिन तक चली 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी प्रतियोगिता में प्रदेश पुलिस की कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें हरिद्वार पुलिस ने 04 गोल्ड व 01 सिल्वर के साथ 5 मेडल जीत कर ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर मुख्य अतिथि ने आयोजकों को बधाई देते हुए विजेताओं को मेडल प्रदान किए।

इस अवसर पर उपसेनानायक 40 वीं वाहिनी पीएसी सुरजीत सिंह पंवार, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा सहित जिले के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

*

गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *