बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेलों के पांचवे दिन पुरुष व महिला कबड्डी के स्वर्णिम मुकाबले खेले गए। मेन्स कबड्डी के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ व वूमेन्स में हिमाचल ने हरियाणा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
रविवार को रोशनाबाद के वंदना कटारिया स्टेडियम में मेन्स कबड्डी का फाइनल मुकाबला देर शाम उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ के मध्य खेला गया। इस रोमांचकारी खिताबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 57-43 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। हालांकि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा रहा। चंडीगढ़ को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। जबकि फाइनल की रेस से बाहर हुई सर्विसेज व हरियाणा को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
वहीं दूसरी ओर वूमेंस कबड्डी का फाइनल मुकाबला हरियाणा व हिमाचल के बीच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में हिमाचल ने हरियाणा को 27-22 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालांकि शुरू से हरियाणा को गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और उलटफेर भरे इस फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने कई बार जबरदस्त वापिसी भी की, लेकिन अंत में हिमाचल की लड़कियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया। हरियाणा को सिल्वर मेडल मिला। सेमीफाइनल में हारी राजस्थान व महाराष्ट्र की महिला टीमों को ब्रॉन्ज मेडल मिला।