38वें राष्ट्रीय खेल:यूपी व चंडीगढ़ पहुंचे कबड्डी के फाइनल में

Sports uttarakhand

*महिलाओ में हिमाचल व हरियाणा भी फाइनल में।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेलों के चौथे दिन महिला व पुरुष वर्ग में कबड्डी के चार सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिनमें महिलाओं में हिमाचल ने राजस्थान व हरियाणा ने महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पुरुषों के सेमीफाइल मुकाबलों में यूपी ने सर्विसेज व चंडीगढ़ ने हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

कबड्डी में महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच राजस्थान व हिमाचल के बीच खेला गया। जिसमें हिमाचल ने राजस्थान को 38-20 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और हरियाणा के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में महाराष्ट्र को 39-24 से हराकर हरियाणा फाइनल में पहुंचा।

दूसरी ओर पुरुष वर्ग में कबड्डी के सेमीफाइनल मुकाबले सर्विसेज व यूपी और चंडीगढ़ व हरियाणा के बीच हुए। जिसमें खेले गए पहले सेमीफाइनल में सर्विसेज को कड़ी टक्कर देते हुए यूपी ने 43-42 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पुरुषों के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ ने हरियाणा को 52-37 अंको से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

आज के मुकाबलों के बाद अब सबकी निगाहें खिताबी जंग पर होंगी। जहां पुरुषों में चंडीगढ़ व यूपी के बीच स्वर्ण को लेकर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। साथ ही महिला कबड्डी में हिमाचल व हरियाणा के बीच गोल्ड व सिल्वर की जंग भी दिलचस्प रहने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *