गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में अपहरण के 7 माह पुराने मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में लिप्त एक आरोपी पूर्व में जेल जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक बीती 31.05.2024 को ब्रहमपुरी हरिद्वार निवासी एक महिला ने अपने पति के अपहरण की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने एक अपहरणकर्ता रामकुमार पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धोनीपुर जिला गोण्डा उ0प्र0 को दिनांक 29 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मामले मेे चार अन्य आरोपियों की पहचान तो पुलिस ने कर ली थी,किन्तु चारों आरोपी पुलिस को लगातार गच्चा दे रहे थे।
बता दें कि आरोपियों ने फिरौती अपहरण की घटना को अंजाम दिया था,लेकिन जब अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम नहीं मिली और पुलिस का पहरा देख डर के चलते आरोपी अपहृत को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रोड़ पर छोडडकर भाग गए थे।
घटना के करीब 7 माह बीत जाने के बाद बीते कल पुलिस व सी आई यू की संयुक्त टीम ने चारों आरोपियों की लोकेशन तलश उन्हें धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम पुत्र रामकुमार (26 वर्ष) रिंकू पुत्र नरेश (30 वर्ष), जोनी उर्फ़ विकास पुत्र रामकुमार (32 वर्ष) व राहुल पुत्र स्व0 लक्खीराम (30 वर्ष) समस्त निवासी रतनकापूर्वा डबल फाटक, रूडकी, हरिद्वार के रूप में की गई। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।