मृतक की पहचान छिपाने के लिए आरोपितों ने जला दिया था मृतक का चेहरा
हरिद्वार। 1 नवम्बर को जनपद के लक्सर क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर के निकट गन्ने के खेत में मिले जले हुए वृद्ध के हत्यारों तक पुलिस पहुंच गई है। वृद्ध की हत्या के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस हत्याकांड़ में मृतक का बड़ा बेटा भी शामिल रहा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 1 नवम्बर को कोतवाली लक्सर के ग्राम हुसैनपुर के निकट गन्ने के खेत में एक वृद्ध का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक के चेहरे को पहचान छिपाने के लिए बुरी तरह से जलाया हुआ था। पुलिस ने शव का पंयातनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए रूडकी मोर्चरी में भिजवाया दिया था। हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव के चेहरे को जलाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी शव की शिनाख्त व आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मृतक की शिनाख्त नन्दकिशोर उम्र 65 वर्ष पुत्र मुन्नालाल निवासी नई बस्ती चन्द्र रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून के रूप में हुई।
पुलिस जांच में जानकारी मिली कि ग्राम मखियाली कलां में विजयपाल पुत्र रामपाल के घर पर उक्त हुलिये का व्यक्ति 31 अक्टूबर की शाम को देखा गया था, जिसके बाद विजयपाल एवं उसके परिवार वालों से बारी-बारी से पूछताछ की गयी। पूछताछ में पता चला की मृतक नन्दकिशोर पुत्र मुन्नालाल नई बस्ती चन्द्र रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून का निवासी था, जिसके दो पुत्र व दो पुत्रियां थी। मृतक की एक पुत्री पूजा की शादी विजयपाल के बडे लडके राहुल से हो रखी थी। मृतक शराब पीने के आदी व अपने परिवार के प्रति गैरजिम्मेदार था तथा जादू टौने का काम करता था। मृतक से परेशान होकर उसकी पत्नी अपनी बेटी पूजा के ससुराल ग्राम मखियाली कलां में रहने लग गयी थी। मृतक का बडा बेटा रविन्द्र उर्फ बिट्टू भी अपने पिता नन्दकिशोर के व्यवहार से काफी आहत था।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 28 अक्टूबर को मृतक नन्दकिशोर अपनी पत्नी से मिलने ग्राम मखियाली कलां में अपनी बेटी के ससुराल में आया था, जहां उसने अपनी बेटी की सुसराल में भी शराब पीकर गाली गलौच व जादू टोने के कार्य प्रारम्भ कर दिये। घर के मुखिया विजयपाल व उसके लडके राहुल व विकास के समझाने पर भी मृतक अपनी हरकतांे से बाज नहीं आया। जिस कारण 31 अक्टूबर को राहुल ने मृतक नन्दकिशोर के बडे पुत्र रविन्द्र उर्फ बिट्टू को रात्रि में अपने यहां देहरादून से बुलाया और फिर ग्राम मखियाली में चारों नेें नन्दकिशोर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने व उसकी पहचान छिपाने का षडयन्त्र रचा। जिसके चलते 31 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे घर के आंगन पर खाट में सो रहे नन्दकिशोर का गला रस्सी से घोटकर उसके शव को खेत में फेंककर चेहरे को फूंस से जलाकर अपने काम को अन्जाम दिया। जलाने से पूर्व आरोपितों ने मृतक के कपडे निकाल कर ठिकाने लगा दिये।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों के नाम रविन्द्र कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र नन्दकिशोर निवासी नई बस्ती चन्द्र रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून, विजयपाल पुत्र रामपाल, राहुल पुत्र विजयपाल व विकास पुत्र विजयपाल निवासीगण ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े पैन्ट व जैकेट, अधजली बनियान, हत्या में प्रयुक्त रस्सी, मृतक का आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।