गणेश वैद
हरिद्वार। पुलिस की इजाजत के बिना विजय जुलूस निकालकर उपद्रव फैलाने वाले आरोपियों पर शिंकजा कसते हुए मंगलौर पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी हैं। अभी कई आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।
मामले के अनुसार बीती 15 जुलाई को मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की जीत पर उनके समर्थकों ने बिना पुलिस की इजाजत लिए क्षेत्र में जुलूस निकाला था। इस दौरान उनके सर्थको द्वारा दूसरी पार्टी के समर्थको के घर पर पथराव कर उपद्रव फैलाने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने मामले में आरोपी 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।
वहीं शुक्रवार को भी पुलिस ने मामले में आरोपी 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रिहान पुत्र मुन्ना, शाहरुख पुत्र नसीर, सावेज पुत्र सगीर व शाबाज पुत्र सुक्का सभी निवासी मौहल्ला मृर्धदान मंगलौर हरिद्वार के नाम शामिल है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।