हरिद्वार रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने दबोचे 4 शातिर चोर;मोबाईल सहित कई सामान बरामद

Crime

*पलक झपकते ही यात्रियों को बनाते थे निशाना।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। ट्रेन में सफर के दौरान पलक झपकते ही यात्रियों के मोबाईल, पर्स सहित अन्य कीमती सामान को निशाना बनाने वाले शातिर चोर गिरोह के 4 लोगों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के मोबाईल,हैंड वॉच सहित अन्य सामान बरामद कर लिया।

रेलवे स्टेशन हरिद्वार में कुछ दिनों से जीआरपी पुलिस को ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने सख्ती से चैकिंग अभियान चलाकर 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी में पकड़े गए आरोपियों के पास से 08 फोन, 02 चार्जर व 01 कलर हैंड वॉच सहित अन्य कुछ सामान बरामद किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम
आशु पुत्र हरवशं निवासी ग्राम नगला, किरतपुर जिला- बिजनौर, सतेन्द्र कुमार पुत्र कलवा सिंह निवासी चांदपुर जिला- बिजनौर, हरकेश पुत्र सुखपाल निवासी सलमपुर जिला- बुलंदशहर व वशीम पुत्र शेरजाहं निवासी फुगाना जिला- मु0नगर, उ0प्र0 बताए। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *