रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर पुलिस ने कैन केयर फार्मा कंपनी से 18 जनवरी की रात्रि के समय दीवार तोड़कर लाखों रुपये कीमत के सामान पर हाथ साफ करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि एक फरार चल रहा है।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 20 जनवरी को वादी वीरेन्द्र कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी मझोल जबरदस्तपुर थाना देवबंद सहारनपुर, हाल पता गार्ड कैन केयर फार्मा स्विटिकल प्रा. लि. नन्हेड़ा अनंतपुर ने भगवानपुर थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि 18 जनवरी की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा कैन केयर फार्मा कम्पनी की दिवार तोडकर कम्पनी में प्रयोगार्थ लगभग 6 हजार रुपये प्रति नग की कीमत के 60 डाई पार्ट व 03 मोटर, 3 ड्रील मशीन, 1 ग्राइंडर, पुराना तार बण्डल, लोहे के पार्ट की चोरी की गई और फरार हो गए। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में धारा 457, 380 में पंजीकृत किया गया। घटना के जल्द खुलासे हेतु अलग-2 टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने पुहाना चौक से 4 अभियुक्तगण जिनमें अर्जुन पुत्र दौलतराम नि0 नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, विश्वजीत उर्फ दीपू पुत्र राजेश कुमार नि० उपरोक्त, राजेश कुमार पुत्र रामशरण (20) नि० उपरोक्त व प्रियाशुं पुत्र राजपाल (18) नि० उपरोक्त व फारुख पुत्र मुस्तकीम (19) निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर, हाल निवासी जाहिद का मकान सिकंदरपुर, भगवानपुर को 08 डाई (टेबलेट बनाने वाली डाई) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह आसपास की प्राइवेट कंपनियों में कार्य करते है, लेकिन उस सैलरी से उनकी जरुरत पूरी नही होती, इसलिए वह ऐसी कंपनियों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। 18 जनवरी की चोरी की घटना में मिथुन उर्फ भिन्डी पुत्र कुसुमपाल नि0 कुन्जा बहादरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार भी शामिल था। हम चारों व मिथुन के द्वारा चोरी की गई 08 डाई (टैबलेट बनाने वाली मशीन) को गागलहेडी में कबाडी फारुख को दी गयी व कुछ डाई व अन्य चोरी का सामान हम लोगों द्वारा उसी फैक्ट्री के पीछे छुपा दिया गया। उक्त की निशानदेही पर अभि० फारूख को उसकी दुकान से 8 डाई के साथ गिर0 कर शेष 42 डाई, 3 छोटी बड़ी पुरानी मोटर, 1 ग्राईन्डर मशीन, 4 एल्युमीनियम की प्लेट, लोहे के खोखले डाई 401 बंडल पुराना तार गन्ने के खेत से बरामद किया गया। जबकि पुलिस फरार मिथुन उर्फ भिन्डी की तलाश कर रही है। पुलिस टीम में सीओ अभय कुमार, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई सत्येंद्र नेगी, नरेंद्र तोमर, संत सिंह जियाल, रणवीर चौहान, मनोज ममगई व पुष्पेंद्र सिंह के अलावा का0 हरदयाल सिंह पंवार, का0 कुलवीर, का0 सुरेन्द्र शर्मा, का0 मदन, का0 करन यादव, का0 सतीश, का0 संदीप राणा, का0 गीतम, का0 अनिल, का0 चालक लाल सिंह व का0 सुधीर शामिल रहे। ज्ञात रहे कि उक्त फैक्ट्री को 4 दिसंबर को ड्रग विभाग ने नकली दवाई बनाने के मामले में सील कर मालिक को जेल भिजवाया था। उक्त फैक्ट्री तभी से सीज चल रही थी।