लाखों की स्मैक के साथ हरिद्वार पुलिस ने पकड़े 5 नशा तस्कर

Crime Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी हरिद्वार पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाकर 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों की कीमत की स्मैक बरामद की गई। गिरफ्तार चारों नशा तस्करों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हरिद्वार पुलिस ने बीते गुरुवार ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब 49 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है।

खबर के मुताबिक थाना भगवानपुर पुलिस ने बीती रात चैकिंग के दौरान छंगामजरी तिराहे के पास से एक नशा तस्कर तमरेज अहदम पुत्र शकील अहमद निवासी मक्खनपुर हाल निवासी ग्राम अकबरपुर थाना भगवानपुर को 5.46 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। दूसरी ओर कोतवाली लक्सर क्षेत्र में चैकिंग कर रही पुलिस ने 13.91 ग्राम स्मैक के साथ 02 आरोपी युवकों सुधीर पुत्र पवन सिह व महताब पुत्र सज्जाद निवासी सिकारपुर थाना मंगलोर को गिरफ्तार किया है।

सिडकुल क्षेत्र से भी दो गिरफ्तार

नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी धर्मनगरी हरिद्वार पुलिस ने थाना सिडकुल क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से दो नशा तस्करों को पकड़ा। जिनमें एक आरोपी मोनू पुत्र रमन निवासी हाल पता रामनगर कॉलोनी सिडकुल मूल निवासी ग्राम अलावलपुर माजरा जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 को रामनगर कॉलोनी तिराहा के पास से 15.50 स्मैक के साथ दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस व पोक्सो के तहत तीन मुकदमे दर्ज है। वहीं एक और नशा तस्कर शाहिद पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम रोशनाबाद निकट जामा मस्जिद को थाना सिडकुल पुलिस ने 14.01 अवैध स्मैक के साथ केविन केयर तिराहा रोशनाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में कई मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *