इंस्पायर अवार्ड के लिए बीड़ी इंटर कॉलेज के 5 छात्र-छात्राए चयनित

dehradun Education Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
आज बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने इंस्पायर अवार्ड हेतू 5 छात्र-छात्राओं का चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें पुरूस्कृत किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय प्रतिवर्ष प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम पांच बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार करने पर इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित करता है। इस अवार्ड में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रुपये का नगद पुरूस्कार दिया जाता है। संजय गर्ग ने बताया कि हमारे विद्यालय से विगत तीन वर्षो में 13 छात्र-छात्राओं को यह पुरूस्कार मिल चुका है। इस वर्ष भी पांच छात्र-छात्राएं चयनित हुये हैं। कक्षा-6 की छात्रा वंशिका चौधरी ने अपने मॉडल के माध्यम से बताया कि बरसात में छत के एकत्रित पानी से कैसे बागबानी की जाये। कक्षा-7 के छात्र हर्ष कश्यप ने ‘जीओ थर्मल पॉवर प्लांट’ मॉडल के माध्यम से बताया कि किस प्रकार भू-गर्भीय पदर्थो से बिजली बनाई जाती हैं। कक्षा-8 के छात्र सम्राट ने ‘रेन विद अलार्म’ मॉडल के माध्यम से बताया कि यह यंत्र वर्षा आने की सूचना अलार्म बजाकर बतायेगा। कक्षा-9 के छात्र शिवओम सैनी ने हाईड्रोलिक लिफ्ट बनाई, जो कि कम दबाव से भारी से भारी चीजें उठा सकती है। कक्षा-10 के छात्र शगुन ने सोलर एनर्जी से चलने वाला पम्प बनाया, जिसकी सहायता से किसान अपनी सिंचाई कर सकते हैं। प्रधानाचार्य संजय गर्ग द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके गाइड टीचर अंजू पंवार, रचना रानी, निखिल अग्रवाल तथा कु. अर्चना पाल को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *