सीआईयू की मदद से पथरी पुलिस के हाथ लगा 5 हजार का ईनामी गुलफाम;गिरफ्तार कर भेजा जेल

Crime Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक 5 हजार के इनामी को पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक गुलफाम पुत्र वहिद निवासी गाड़ो वाली थाना पथरी हरिद्वार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में थाना पथरी में बीएनएस की धारा- 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी तभी से लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में विलम्ब के चलते पुलिस ने उस पर 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ था।

आज गुरुवार को आरोपी गुलफाम को उसके गृह क्षेत्र गाड़ो वाली से थाना पथरी पुलिस ने सीआईयू की मदद से धर दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *