रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। संपत्ति बेचकर नेपाल भागे 50 हजार के इनामी को पुलिस ने उत्तराखंड आते ही दबोच लिया। आरोपी पर 14 वर्षीय किशोरी को भगा ले जाने के आरोप में थाना बुग्गावाला में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.01.2016 को रियाजुल पुत्र फजूल अहमद निवासी मजाहिदपुर सतीवाला ने थाना बुग्गावाला में अपनी 14 वर्षीय नाबालिक बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में सन्दीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी नि0 ग्राम रामपुरवा थाना मुफसील जिला बेतिया बिहार के खिलाफ धारा 363/366ए के तहत दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह कर रहे थे।
मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम जब आरोपी को दबोचने बिहार गई तो पता चला कि आरोपी अपनी सारी सम्पत्ति बेचकर नेपाल भाग गया। जिसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी मेे विलंब होता चला गया। लंबे वक्त से फरार रहने के चलते पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम भी रखा था। लेकिन फिर भी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को अलर्ट मोड़ पर रख हुआ था। आखिरकार आरोपी किसी काम से उत्तराखंड आया और ताक में बैठी पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी सन्दीप गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी ग्राम रामपुरवा बेतिया बिहार को पुलिस ने रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।