*कबड्डी में शारीरिक ताकत ही नहीं, मानसिक मबजूती भी जरूरी:सीएम धामी
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इण्डोर स्टेडियम रोशनाबाद में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप का दीप जलाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों के देवभूमि उत्तराखण्ड आने पर स्वागत एवं अभिनन्दन कर कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप की मेज़बानी करने का हमें अवसर मिला।
उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों की ऊर्जा व उत्साह देखकर पता चल रहा है कि इस प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल है। इस खेल में सफलता के लिए जहॉ एक ओर खिलाड़ी की फूर्ती, ताकत और गति महत्वपूर्ण होती हैं वही दूसरी ओर खिलाड़ियों में धैर्य, जनून और टीम भावना भी बहुत जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि कबड्ड़ी में सिर्फ शारीरिक दमखम से ही काम नही चलता बल्कि मानसिक रूप से मबजूती भी बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह,एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह,मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,सीएमओ आरके सिंह,एसपी सिटी पंकज गैरोला, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी राज चौहान, एसडीएम अजयवीर सिंह सहित पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, देशराज कर्णवाल, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष महेश जोशी एवं महासचिव डीके सिंह सहित कई उपस्थित थे।