जमीनी विवाद में झगडा कर रहे 6 लोग गिरफ्तार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। थाना बहादराबाद में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट पर उतारू दोनों पक्षों के 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी के खिलाफ शांतिभंग में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक आज मंगलवार बाजार चौकी बहादराबाद को सूचना मिली कि ग्राम दौलतपुर में दो पक्षों मे जमीनी विवाद को लेकर लडाई झगडा हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चेतक पुलिसकर्मियों ने देखा कि मौके पर काफी भीड इकठ्ठा हो रखी थी और कुछ लोग एक दूसरे को मारने पर उतारू थे। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के 6 लोगों को पुलिसकर्मी हिरासत में लेकर थाने ले आए।

पकड़े गए आरोपियों में संजय बन पुत्र ओमप्रकाश, सुमित पुत्र करन सिंह, हर्ष बन पुत्र करन, मुन्नु गिरी पुत्र स्व0 मामचंद, विशु गिरी पुत्र मुन्नु गिरी, रिशू गिरी पुत्र मुन्नु गिरी निवासी ग्राम दौलतपुर बहादराबाद के नाम शामिल है। सभी का धारा 126,135,170 बीएनएसएस के तहत चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *