*दहशत फैलने को इंस्टाग्राम पर डालते थे रील।
गणेश वैद
हरिद्वार। घर में घुसकर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने,क्षेत्र में दहशत फैलने के आरोप में महकमा गैंग के 7 आरोपी युवकों को झबरेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी युवकों के कब्जे से 2 तमंचे,4 कारतूस बरामद किए गए। वहीं गैंग के 4 अन्य आरोपी युवकों की पुलिस तलाश में जुटी है। दहशत फैलने को आरोपी घटना की वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम में करते थे पोस्ट।
पुलिस के मुताबिक नई मंडी झबरेडा निवासी गुलाब ने गांव के ही आयुष पुत्र बिट्टु, शिवांश पुत्र बिट्टु सहित संकर अमोली, अवनीश लम्बदार, अंकुर निवासी कमेडा व अन्य के खिलाफ घर में घुस कर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से फायर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद घटना में महकमा गैंग की संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने दहशत फैलाने व घर में घुसकर हमला करने के मामले में महकमा गैंग के 7 आरोपी युवकों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी युवकों के कब्जे से 2 तमंचे व 4 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए,जबकि गैंग के 4 आरोपी युवक फरार है।
पकड़े गए युवकों से पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी 12 वीं कक्षा के छात्र है। ये सभी मिलकर महकमा गैंग बनाकर क्षेत्र मेे दहशत फैलाते है। ये सभी दबंगई दिखाते हुए क्षेत्र में दहशत फैलने के लिए फायरिंग कर उसका विडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते थे। इन्होंने ने ही पीड़ित गुलाब के घर में घुसकर फायरिंग की और घटना का विडियो सोशल मीडिया पर भेजने के साथ कैप्शन में “मारी गोली रूडकी में जटोल रोड पर” लिखकर पोस्ट भी की थी।
पकड़े गए आरोपी युवकों की पहचान 1- शिवांश पंवार पुत्र स्व0 रणवीर सिंह निवासी झबरेडा,2- अवनीश पुत्र रमेश नि0 अम्हेटापीर मोहल्ला कोटला थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र,3- लक्की उर्फ गौरव पुत्र सतीश कुमार,4- पंकज पुत्र ऋषिपाल,5- नीशु पुत्र सूरज, कस्बा गंगोह थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0,6- रोहित सैनी पुत्र कर्मवीर निवासी भगवानपुर व अमन कुमार उर्फ भरोसी पुत्र रामकुमार झबरेडा के रूप में हुई। वहीं मामले में फरार आरोपी आयुष पुत्र रणधीर निवासी झबरेडा हरिद्वार,2- अंकुर उर्फ चीता पुत्र धीर सिंह उर्फ धीरा, 3-शंकर अमोली व 4- नितिन निवासी सहारनपुर उ0प्र0 की पुलिस तलाश कर रही है।
ये रही झगड़े की असल वजह
12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहे शिवांश का अपने ही क्लास के अभिनव पुत्र गुलाब के साथ विवाद हुआ था। जिसे लेकर अभिनव और शिवांश एक दूसरे के खिलाफ इंस्टाग्राम में कमेंट कर रहे थे। शिवांश के भाई आयुष जिसकी महकमा गैंग के सदस्यो के साथ दोस्ती है, जिसके कहने पर महकमा गैंग के सदस्यों ने अपने अन्य साथियों आयुष,अंकुर उर्फ चीता, शंकर अमोली व नितिन के साथ मिलकर अभिनव के घर पर जाकर उसके परिवार वालो के ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। जिससे आसपास क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी।