रुड़की/संवाददाता
कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में भगवानपुर थानांतर्गत पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग में अफरा तफरी फैल गई और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन करने के साथ ही थाना व मंडावर चेक पोस्ट को स्थानांतरित कर दिया गया है। बताया गया है कि मंडावर चौकी पर तैनात दो दरोगा व तीन सिपाहियों समेत 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट बृहस्पतिवार की सुबह पॉजिटिव आ गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने के साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। इसके बाद भगवानपुर थाना और मंडावर चौकी के कामकाज को सुचारू रखने के लिए काली नदी चौकी कर शिफ्ट कर दिया गया। फिलहाल भगवानपुर थाना और मंडावर चेक पोस्ट को सील कर दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि सैनिटाइजर कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को भी ढूंढने की प्रक्रिया को प्रारम्भ कर दिया गया है। तब तक संबंधित थाना व चौकी का कार्यभार काली नदी चौकी से सुचारू किया जाएगा।