चुनाव बाद एक दूसरे से निपटने पर अमादा पार्षद सहित 8 गिरफ्तार

Crime Haridwar

*हार जीत को लेकर छींटाकशी से उपजा विवाद।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। निकाय चुनाव निपटने के बाद हार जीत को लेकर दो पक्षों के बीच छींटाकशी से उपजे विवाद में सभासद सहित दोनों ओर के 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ धारा-170 के तहत पुलिस ने कार्यवाही की।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कलियर क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में नगर निकाय में सभासद पद के चुनाव में हार जीत को लेकर दो पक्षों आमने सामने आ गए। दोनों ओर के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते हुए झगड़े पर उतारू हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सभासद सहित 8 लोगों को हिरासत में लेकर बीएमएसएस की धारा-170 के तहत चालान कर दिया। गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी दोनों पक्षों के खिलाफ थाना कलियर पर मुकदमा दर्ज हैं।

दोनों पक्षों की ओर से गिरफ्तार आरोपियों में दानिश पुत्र रौनक, शराफत पुत्र शफकत, उल्फत हुसैन पुत्र रियायत, रज्जाक पुत्र कमर, मुन्ना उर्फ मेहताब पुत्र अजीम, तनवीर पुत्र माहिर हुसैन, आशु पुत्र सरवर सिद्दीकी व सलीम पुत्र नसीर अहमद सभी निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर हरिद्वार के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *