छापेमारी;होटल से लाखों की नगदी के साथ 9 जुआरी गिरफ्तार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर नौ जुआरियों को लाखों की नगदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मिलीभगत के चलते होटल मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस को शिवालिक नगर पी कल्स्टर स्थित एक होटल डी-ग्लास में जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर शिवालिक नगर स्थित होटल डी ग्लास में छापेमारी की गयी।

पुलिस ने होटल डी-ग्लास के कमरा नं. 201 में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 02 ताश की गड्डी व 02 लाख 19 हजार 700 रुपये नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हंे जुआ खिलाने के बदले होटल के मैनेजर से 20 हजार रुपये में सौदा हुआ था, जिसमें होटल मैनेजर को 20 हजार रुपये देने थे। जिस कारण पुलिस ने होटल डी ग्लास के मैनेजर सुरेश रावत पुत्र हुकम सिंह रावत को भी हिरासत में ले लिया।

पूछताछ मे आरोपितों ने अपने नाम पते मुनेन्द्र उर्फ बाबी निवासी ग्राम खैरपुर थाना बीबीनगर जनपद बुलंदशहर उ.प्र., आदेश त्यागी निवासी म.न. टी-31 गोबिदपुरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद उप्र, सलमान निवासी ग्राम कांसी थाना परतापुर जिला मेरठ उ.प्र., दिनेश कुमार निवासी गली नम्बर 3 संतपुरा गोबिंदपुरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद उ.प्र., समय सिंह निवासी ग्राम बीबीनगर थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर उ.प्र., अवधेश कुमार निवासी म.न. 145/5 गोबिंदपुरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद, तरूण कुमार निवासी सठला थाना बीबीनगर जिला बुलंदशहर उ.प्र., बिजय कुमार पुत्र गजेन्द्र पाल निवासी कस्बा निवाड़ी थाना निवाडी जिला गाजियाबाद उ.प्र., कुलदीप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी म.न. ए-10 संतपुरा थाना मोदीनगर गाजियाबाद उ.प्र.व होटल मैनेजर सुरेश रावत निवासी ग्राम हेरवाल गांव थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढवाल बताए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *