राहुल हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन अभियुक्त, डीजे बंद करने पर हुआ था विवाद

acsident big braking Contact Us Crime dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर पुलिस ने राहुल शर्मा हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही 2 अवैध तमंचा व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए। भगवानपुर थाने में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि 31 मार्च को विनोद पुत्र बिशम्बर शर्मा निवासी सिकंदरपुर द्वारा अपने पुत्र राहुल शर्मा की अज्ञात व्यक्ति गनशॉट से हत्या करने के संबंध में तहरीर दी गई थी। इस पर भगवानपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे के लिए उनके निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित कर घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था। 6 अप्रैल को पुलिस ने अरुण पुत्र पवन निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल, हाल निवासी ईदगाह चौक मंगल विहार तीसरी गली रुड़की, मोहित पुत्र लोकेश निवासी सिकंदरपुर भैंसवाल के संबंध में पूछताछ की गई तो अरुण ने बताया कि होलिका दहन वाले दिन डीजे बजाने को लेकर मोहित और राहुल का झगड़ा हो गया था। राहुल ने हम दोनों को गालियां देते हुए अपमानित किया था। उसी दिन हमने राहुल की हत्या की योजना बना ली और अगले दिन मौका देखकर जब राहुल शराब पिए हुए था ओर होली खेलने के बाद घर के कमरे में अकेला बैठा था, तो मोहित ने अरुण को बताया कि राहुल अकेला है। जिसके बाद उसे गोली मार दी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि तमंचे और कारतूस बंटी पुत्र सलेखचंद निवासी न्यू मार्केट थाना भगवानपुर हरिद्वार सप्लाई करता है, जिसके पास कई हथियार रखे रहते हैं। पुलिस टीम द्वारा बंटी को गिरफ्तार किया गया, तो उसके कब्जे से एक मस्कट 12 बोर बरामद की गई। जिसके मुकदमें को अलग से पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, पुष्पेंद्र सिंह एसआई, चंद्रमोहन एसआई, संत सिंह जियाल एसआई, कांस्टेबल गीतम, ललित यादव, सुधीर चौधरी, विनोद कुमार व चालक लालचंद शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *