हरिद्वार। कुंभ मेले में आश्रम और अखाड़ों को अन्नक्षेत्र और भंडारे चलाने के लिए सरकार की ओर से सस्ती दर पर दिए जाने वाले खाद्यान्न का वितरण शुरू हो गया है। हाल ही में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को 1,800 मीट्रिक टन राशन आवंटित किया गया था, जिसमें गेहूं चावल और चीनी शामिल है।
कुंभ मेले में आने वाले साधु-संतों को सरकारी राशन बांटा जाने लगा है। इसके लिए सरकार द्वारा कुंभ आपूर्ति विभाग को 1,800 मीट्रिक टन राशन दिया गया था। इसकी पहली खेप में 30 प्रतिशत राशन आ चुका है, जिसका वितरण शुरू हो चुका है। शंकर आश्रम चैक के पास बने कुंभ मेले के खाद्य गोदाम से आश्रम अखाड़ों को उनकी मांग के अनुसार राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। डिप्टी कमिश्नर खाद्य आपूर्ति विपिन कुमार ने बताया कि आश्रमों, अखाड़ों और मठों की मांग के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा परमिट काटा जा रहा है। आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। उसी के आधार पर सस्ती दरों पर राशन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना परमिट और वैरिफिकेशन के किसी को राशन नहीं दिया जा रहा है।