हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार दौरे पर रहे। हरिद्वार पहुंचने पर मुख्यमंत्री सबसे पहले मेला नियंत्रण भवन पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने मेला पुलिस के आधुनिक सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मेले में लगी फोर्स के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री को गार्ड आॅफ आनर दिया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले को लेकर कैलाश खेर और विशाल भारद्वाज के दो गीतों का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मेला पुलिस द्वारा सर्विलांस सिस्टम को लगाया गया है। जिसकी मदद से मेले को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग मिलेगा। मेला नियंत्रण भवन में बने कुंभ पुलिस के कमांड कंट्रोल सेंटर के बारे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार बताया कि मेला क्षेत्र में 310 कैमरे लगाए गए हैं। 278 फिक्स कैमरे हैं, जबकि 28 कैमरे पीटीजी कैमरे हैं। 10 कैमरे एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से किसी भी वाहन को पहचाना जा सकता है, या उसका नंबर ट्रेस किया जा सकता है। हरिद्वार आने वाले सभी एंट्री प्वाइंट पर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है। हरिद्वार में आने-जाने वाली गाड़ियों की सभी नंबर प्लेट हमारे पास पहुंच रही है। देहरादून से नारसन तक पूरे क्षेत्र को पूरा कवर किया गया है। साथ ही इंटरस्टेट बॉर्डर को भी कैमरे की नजर में रखा गया है। इस दौरान मेला अधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।