पिरान कलियर में दरगाह की देखरेख और जायरीनों की सुख-सुविधा के मद्देनजर बनाये गये दफ्तर के आंगन में दान पात्रों के साथ अंग्रेजी शराब की खाली पेटी रखी दिखाई दी। जिसके बाद आस्थावान लोगों की नजर जैसे ही शराब की खाली पेटी पर पड़ी तो वह आग बबूला हो गए। आस्थावान लोगों का कहना है कि शराब की खाली पेटी दरगाह दफ्तर में क्यों और कैसे आई। दरगाह में शराब की पेटी का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया गया।
दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारुन ने बताया कि शराब की पेटी में कोई जायरीन रोजा इफ्तारी के लिए फल लेकर आया था। हालांकि वह इस बात को भी मानते हैं कि यह बड़ी लापरवाही हुई है। उन्होंने कहा कि यह पेटी यहां किसने रखी और क्यों रखी इस पूरे मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।