रुड़की संवाददाता दुर्गा चौक स्थित दुर्गा माता मंदिर केे पुजारी पंडित जगदीश पैन्यूली के साथ कमेटी के पदाधिकारियों ने अभद्र भाषा तथा गाली गलौज की, जिसके बाद पंडित जगदीश पैन्यूली की तबीयत खराब हो गई और उन्हें आनन-फानन में निकट के ही पाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
दरअसल मामला दो पंडितों के दुर्गा माता मंदिर में तैनात होना बताया गया है। पंडित जगदीश पैन्यूली का आरोप है कि कमेटी पदाधिकारी उनसे रंजिश रखते हैं और उन्हें समय-समय पर प्रताड़ित भी करते आ रहे हैं। यही नहीं पूर्व में भी कमेटी पदाधिकारियों द्वारा उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी सच्ची निष्ठा और भक्ति में लीन होकर माता दुर्गा की सेवा में लगे हुए हैं। वही पंडित जगदीश पैन्यूली के साथ हुई अभद्रता की जानकारी पाकर ब्राह्मण समाज के पंडित रमेश सेमवाल, रजनीश शास्त्री, कैलाश चंद्र शास्त्री समेत कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी के साथ ही पंडित जगदीश पैन्यूली का हाल-चाल भी जाना। साथ ही घटना की निंदा की और कहा कि यदि कमेटी पदाधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला, तो ब्राह्मण समाज उनके खिलाफ लामबंद होने को बाध्य होगा।
वही कमेटी के प्रधान अशोक वर्मा व सोनी रोड आदि का कहना है कि उनके द्वारा मंदिर व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सागर वत्स नामक ब्राह्मण को रखा गया था। क्योंकि पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली सही ढंग से मंदिर व्यवस्थाओं को निभा रहे थे और वह समय भी कम दे रहे थे। इसी से नाराज पंडित जगदीश पैन्यूली ने सागर वत्स पण्डित के साथ आज हाथापाई की और उन्हें मंदिर से निकाल दिया। जब इसकी सूचना उन्हें लगी, तो वह मौके पर पहुंचे और पंडित जगदीश से घटना की जानकारी मांगी। इस पर पंडित जगदीश ने आस पड़ोस के अराजक तत्व को इकट्ठा कर उनसे अभद्रता कर दी। जिसका उन्होंने विरोध किया। बाद में सूचना पाकर पूर्व मेयर यशपाल राणा मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया तथा कहा कि मामले को बैठकर निपटा जाएगा।फिलहाल दोनों पक्षों में गरमा गरमी का माहौल बना हुआ है।