कर्फ्यू के बावजूद बाजारों में भीड़ व सड़कों पर बेवजह की आवाजाही बन ना जाए मुसीबत का सबब
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण की इस मुश्किल घड़ी में भी जहा एक ओर पुलिस व जिला प्रशासन कर्फ्यू की गाइडलाइस को फोलो कर रहे है व निरंतर लोगों से इसका पालन कराने की कौशिश में जुटे है वहीं अभी भी कई लोग इस महामारी की भयावता को समझ नहीं रहे और बेवजह के सड़कों पर बेरोकटोक के सुबह शाम घूम रहे है, इनमें कम उम्र के नौजवान युवक युवतियां अधिक है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी खतरनाक लहर के चलते सभी सम्बन्धित विशेषज्ञों के सुझाव पर शासन द्वारा एक विस्तृत गाईडलाइन जारी की गई जिसमंे खासकर लोगों से घरों में रहने व अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने की हिदायते दी गई है। मगर लोगो में अभी भी कोई डर नहीं देखा जा रहा है। ज्वालापुर में सुबह के वक्त बाजारों में उमड़ी भीड़ और शाम के समय बेवजह सड़कों पर लोगों की बेरोकटोक आवाजाही साफ बतला रही है कि हम तो सुधारने वाले हैं नहीं, जो होगा देखा जायेगा। शायद आज लोगों की यही सोच एक बड़ा खतरा ना बन जाए।
हालात इस कद्र खराब है कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं, बेड मिल गया तो आक्सीजन नहीं है। हर तरफ जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद हो रही है, अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो पिछले वर्ष की तरह सम्पूर्ण लाॅकडाऊन लगाना ही एकमात्र समाधान बचेगा।