कुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने व कर्तव्यनिष्ठा का मिला तोहफा
देहरादून। हरिद्वार कुंभ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल को तोहफा देते हुउ बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। सरकार ने संजय गुंज्याल को उत्तराखण्ड प्रदेश का इंटेलीजेंस का नया प्रमुख बनाया है। कुंभ 2021 के सकुशल सम्पन्न होने के बाद से प्रदेश सरकार खुश है। कोरोना के बीच हरिद्वार कुंभ शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो गया। कोरोना काल में कुंभ का आयोजन करवाना किसी चुनौती से कम नहीं था। विपरीत परिस्थितियों में कुंभ का सफल आयोजन करवाने के लिए प्रदेश से लेकर केन्द्र सरकार ने आईजी संजय गुंज्याल के कार्य की सराहना की थी। इन सब कार्यों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल को एक और बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। संजय गुंज्याल को प्रदेश सरकार ने उत्तराखण्ड अभिसूचना का नया प्रमुख बनाया है। बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल अपनी ईमानदारी, व्यवहार कुशलता तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं। ईमानदार चंद अधिकारियों में संजय गुंज्याल की गिनती होती है। संजय गुंज्याल का लम्बा अनुभव है। कुंभ की सफलता व अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें अभिसूचना का प्रमुख बनाया है।