हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे और अपराधियों की धरपकड व घटनाओं की रोकथाम के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। तभी से पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर लाल पुल से तीन आरोपी, विशाल जाटव पुत्र धर्म सिह निवासी जाटव बस्ती कस्बा बहादराबाद जनपद हरिद्वार, सुरज पुत्र बलराम सिह निवासी अतमलपुर बोंगला बहादराबाद जनपद हरिद्वार, तुषार उर्फ मोनू पुत्र नीरज कुमार निवासी ग्राम बेल्ली थाना बुढाना मुज्जफरनगर उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से पुलिस ने एक अंगूठी, एक नोज पिन, एक जोडी पायजेब व एक मोटर साईकिल बरामद की है। पूछताछ तीनों ने बताया कि उन्होंने 18 अप्रैल की रात्रि में तपोवन नगर सुभाषनगर ज्वालापुर में एक बंद घर में चोरी की थी। बरामद मोटर साईकिल के सम्बन्ध में बताया कि मोटर साईकिल को उन्होंने 30 अप्रैल को गोल्डन फार्म हाउस बहादराबाद से चोरी किया था। पुलिस ने सभी का चालान कर न्यायालय मंे पेश किया।