हरिद्वार। हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने 21 वें दिन भी कोरोना की त्रासदी झेल रहे जरूरतमंद गरीब परिवारों में राशन वितरण करते हुए आज भल्ला रोड, रेलवे कॉलोनी, हिमालय डिपो गली, श्रवणनाथ नगर, इंदिरा बस्ती के गरीब परिवारों को राशन बांटा।
इस अवसर पर चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट काल में सभी को राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर जनहित में जनसेवा के कार्य करने चाहिए। उन्होंने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि घर की महिलाओं सहित सभी निष्ठावान कार्यकर्ता पहले घर में राशन किट तैयार करते हैं और उसके पश्चात राशन किट को जरूरतमंद परिवारों को वितरित करते हैं। उन्होंने भोजन एवं राशन वितरण करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं की प्रशंसा कर उनसे अपील करते हुए कहा कि कोई भी संस्था या व्यक्ति जरूरतमंद राशन लेने वाले पीड़ित परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर पीड़ित व्यक्ति या परिवार को अपमानित या लज्जित ना करें। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रचार या प्रशंसा व्यर्थ है जिससे किसी की भावना या सम्मान को ठेस पहुंचती हो। राशन वितरण में महंत रोहित गिरी, कीर्तिकांत शर्मा, शिवम कौशिक, प्रताप कन्याल, अनुज मित्तल, रश्मि कौशिक, मनीषा कन्याल, श्वेता कौशिक, मीनाक्षी रावत, खुशी कौशिक, रिद्धिमा कौशिक, शिवांगी जोशी, मनोज कुमार, मोहित शर्मा आदि ने सहयोग किया।