बहादराबाद। ऑनलाइन समर कैंप के दौरान डीपीएस दौलतपुर के बच्चों ने श्फन विद कलर्सश् गतिविधि के अंतर्गत कई रंगीन चित्र बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप पर साझा किए। उन्हें अलग-अलग रंगों के प्रयोग से पेंट करना भी सिखाया गया। इसके अलावा पर्सनलिटी डेवलपमेन्ट के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास के पहलुओं पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा योग तथा सुलेख आदि गतिविधियां भी आयोजित की गयीं। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि छोटे बच्चे हर चीज को रंगों से ही पहचानते हैं और चमकीले रंगों को देखकर बहुत उत्साहित हो जाते हैं। ऐसे में इस तरह की गतिविधि से बच्चों की प्रतिभा को निखारा जा सकता है।