हरिद्वार। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि कोरोना जांच के नाम पर कुंभ में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहाकि कोरोना टेस्टिंग के बाद अब दूसरा घोटाल को मामला भी सामने आया है। जहां खड़ाखडी शमशान घाट पुल जो पिछली बार अर्धकुंभ में भी तेज बहाव में आज टूट गया। इसस पहले भी इस पुल में निर्माण के दौरान दरारें आ गयीं थी। उन्होंने कहाकि ये सीधे-सीधे जनता के पैसे की बर्बादी है। कुंभ मेले में इस पुल का कोई उपयोग भी नहीं हुआ। न ही कोई आवश्यकता थी उसके बावजूद किसी स्थायी कार्य की जगह अस्थाई रूप से जनता के पैसे को ठिकाने लगाने के लिए इस पुल का निर्माण किया। कुंभ कार्यो में हुए ऐसे सभी अनैतिक कार्यो की सी बी आई जांच होनी चाहिए।