हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने चार धाम यात्रा शुरू न हो पाने के कारण व्यापारियों की खराब हालत पर सत्याग्रह अभियान की शुरुआत करते हुए व्यापारियों से उनकी पीड़ा उनका दर्द उनका सुझाव उनके हाथों से रजिस्टर पर दर्ज करवाया। जिसे मुख्यमंत्री तक भेजकर हरिद्वार पर्यटन से जुड़े हर व्यापारी का दर्द व्यापारी स्वयं बताएग।ा जिसकी शुरुआत करते हुए सुनील सेठी ने अधिक से अधिक व्यापारी के द्वार पर जाकर उनकी पीड़ा जानने की कोशिश की पहल की शुरुआत की।
सुनील सेठी ने बताया कि आज इस अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पर्यटन से जुड़े हर छोटे-बड़े व्यापारी ट्रेलव्स, होटल, धर्मशाला, ड्राईवर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, लघु व्यापारी की पीड़ा से राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा। हरिद्वार का व्यापारी चार धाम यात्रा शुरू न हो पाने की वजह से कितना टूट चुका है। उन्होंने कहाकि धरने, प्रदर्शन, विरोध, बैठकों से सरकार को जगाने का प्रयास किया लेकिन सरकार व्यपारियों की पीड़ा नहीं समझ पाई। अब एक सत्याग्रह अभियान चलाकर सरकार को हर व्यापारी की पीड़ा बताई जाएगी। आज विभिन्न स्थानों पर ट्रेलव्स व्यपारियांे से मुलाकात कर अभियान में उनके हस्ताक्षर लिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चैरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, हन्नी दामिर, पंकज माटा ने भी अपने विचार व्यकत किए। इस अवसर पर विजय शुक्ला, अर्जुन सैनी, मुकेश मनोचा, सचिन शर्मा, मोनू राणा, प्रवीण कुमार, रवि जोशी, मनोज कुमार, गौरव कुमार, नमन चावला, सोनू चैधरी, दीपक राणा, रविन्द्र कुमार, रिंकेश, हैप्पी सिंह, संजय भट्ट, अनूप भंडारी, संतोष कुमार, पुंडीर बिष्ट, प्रेम कुमार से मुलाकात की।