हरिद्वार। बटरफ्लाई चिल्ड्रेन एकेडमी नवोदय नगर सिडकुल में तृतीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एसएमजेएन के प्रचार्य डॉ सुनील बत्रा प्राचार्य रहें। इस अवसर पर बच्चों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोहा।
डॉ सुनील कुमार बत्रा ने अपने आशीर्वचन में कहा कि इस विद्यालय के छात्रों के प्रतिभाओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये सब गूगल ब्वॉय कौटिल्य की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने कहा की बच्चों को बचपन से ही कौशल विकास की शिक्षा देनी चाहिए ताकि वह इसमें पारंगत होकर विशिष्टता प्राप्त कर लें तथा व्यस्क होने पर अपने इस विशिष्ट उपलब्धि का लाभ स्वयं अपने लिए तथा अन्यों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयोग में लाएं। यदि विद्यालय इस अभिनव प्रयोग को प्रायोगिक रूप में अपने पाठ्यक्रम में सम्मिलित करता है तो वह अन्य विद्यालयों के लिए भी एक मार्ग प्रशस्त करेगा।
वार्षिकोत्सव में लगे सामाजिक तथा पर्यावरण के लेख एवं चित्रों को देखकर डॉ बत्रा ने कहा कि वास्तव में वार्षिकोत्सव अपनें सामाजिक उद्देश्यों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। मुख्य अतिथि डॉ बत्रा ने विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और छात्रों, अध्यापिकाओं के साथ साथ अभिभावकों की भूरि भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि ने छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्या संध्या तिवारी मैनेजमेंट के आदेश धीमान, संजू पुंडीर, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
प्रबंधन ने प्रधानाचार्या संध्या तिवारी को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं विद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथियों में वी के जैन, आर सी पुंडीर, डॉ अशोक तिवारी ,विपुल पुंडीर, अशोक धीमान, आदि उपस्थित रहे।