हरिद्वार। रोहतक हरियाणा के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पोपट भाई 1 जुलाई से पूरे भारतवर्ष में तिरंगा यात्रा लेकर निकले हैं। जिसमें पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से होते हुए वे हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने पर करणी भवन से आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा लेकर निकले पोपट भाई को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पोपट भाई ने बताया की वह 1 जुलाई से भारत भ्रमण में पैदल मार्च निकाले हैं और जनता के बीच जाकर दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। दिल्ली की तर्ज पर पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए देखना चाहते हैं। इसी के चलते पंजाब, हरियाणा होते हुए वह उत्तराखंड दौरे पर हैं। आज हरिद्वार से अपनी यात्रा का शुभारंभ करते हुए वह ऋषिकेश, देहरादून और फिर सहारनपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर पार्टी की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी ने पोपट भाई का स्वागत करते हुए उनके द्वारा पैदल मार्च पर उन्हें शुभकामनाएं दी। पोपट भाई द्वारा पूरे देश में पैदल तिरंगा निकालने पर उनके साहस की तारीफ करते हुए उन्हें पार्टी का सच्चा सिपाही बताया। उन्होंने कहाकि उनके द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन से और कार्यकर्ताओं को भी सबक लेने की जरूरत है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल सती ने कहा कि आज पोपट भाई कार्यकर्ताओं के बीच एक मिसाल हैं। जिस निष्पक्ष भाव से एवं निस्वार्थ होकर वह पूरे देश में पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं उनके कार्य से प्रेरणा मिलती है। स्वागत करने वालों में हेमा भंडारी, अनिल सती, एडवोकेट सचिन बेदी, अर्जुन सिंह, पूर्वांचल जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, नरेंद्र कोरी, राकेश, गीता, गुरु कार्तिक, देवेंद्र कठैत सिंह उपस्थित रहे।