हरिद्वार। रुड़की गंगनहर पुलिस ने नकली नोट को बाजार में खपाने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से केकेआरआईबी 2.5 लाख के नकली नोट बरामद हुए।
प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि कि नशे की प्रवृत्ति में लिप्त तीन नवयुवक भारी मात्रा में नकली नोटों की खेप लेकर गंगनहर रुड़की क्षेत्र में आने वाले हैं, जिस पर गठित पुलिस टीमों के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान रेलवे फाटक तेल्लीवाला के पास में एक मोटर साइकिल पर तीन युवक आते दिखे। तीनों पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। कार्यवाही करते हुए पुलिस तीनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई। तलाशी लेने पर तीनों युवकों के पास से 2,000, 5,00, 2,00 के 2,47,500 रुपए बरामद हुए। जांच करने पर पता चला कि सभी नोट नकली है।
पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपने नाम विकास ऊफ विक्की पुत्र नारायण सिंह निवासी कृष्णानगर गंगनहर रूड़की, जॉनी कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी हनुमान कालोनी चाव मण्डी रूड़की व अनुज प्रताप पुत्र मोहन सिंह निवासी आवास विकास कालोनी रूड़की बताए। उन्होंने बताया कि वह नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए पहले घरवालों से जेब खर्च के नाम पर पैसे लेते थे, लेकिन जब सभी के नशे के खर्चे बढ़ गये तो अपने ही घरों में रखे कीमती सामानों को भी बेचना शुरू किया। इसके पश्चात वह कलर प्रिन्टर की सहायता से असली से नकली नोट को छापने का काम करने लगे। ऐसे नकली नोटों को रात्रि में भीड़-भाड़ वाले बाजारों में असली के रूप में चलाने लगे और इन नोटों की सहायता से अपने रोजमर्रा की नशे की जरूरतों को पूरा करने लगे। आज भी वह इन नोटों को तैयार कर बाजार में चलाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जहा से उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।